संज्ञा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) 'गाय' कौन सी संज्ञा हैं?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर- (B)

(22) निम्न में कौन सी भाववाचक संज्ञा हैं?
(A) दिल्ली
(B) लड़का
(C) मोहन
(D) बीमारी
उत्तर- (D)

(23) क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रूप में रहती हैं?
(A) बहुवचन पुल्लिंग
(B) एकवचन पुल्लिंग
(C) एकवचन स्त्रीलिंग
(D) बहुवचन स्त्रीलिंग
उत्तर- (B)

(24) बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा?
(A) बापा
(B) बापती
(C) बपौता
(D) बपौती
उत्तर- (D)

(25) पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद हैं?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर- (B)

(26) 'राज्यपाल' में कौन सी संज्ञा हैं?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर- (B)

(27) निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा हैं?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) मित्रता
(D) पेड़
उत्तर- (C)

(28) गरीबों की सहायता करो। ''गरीब'' शब्द क्या हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर- (C)

(29) 'बुढ़ापा' एक प्रकार का अभिशाप है।' रेखांकित शब्द की संज्ञा क्या होगा?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर- (B)

(30) ''लड़का दौड़ता है।'' इस वाक्य में 'लड़का' किस संज्ञा का उदाहरण हैं?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर- (B)